The Rs. 72,000 per year minimum income guarantee scheme announced by Congress President Rahul Gandhi as part of his pre poll promises. As per the report, Congress Leader Margaret Alva's Son Nikhil Alva is handling all the Social Media platforms of Rahul Gandhi and also have brain behind Congress President's Campaign.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए कई महीनों पहले से अपनी राजनीतिक भूमि तलाशने में लगी हुई है । इसी बीच न्याय यानी की न्यूनतम आय योजना को केंद्र में रखकर कांग्रेस ने जनता को साधने की तैयारी की है और इस मकसद के पीछे दिमाग है कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा का । निखिल अल्वा ही राहुल गांधी के हर कैंपेन और सोशल मीडिया को संभाल रहे है ।
#Rahulgandhi #Campaign #Nikhilalva